28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स का आयोजन 12-13 को

बांका. शहर के आरएमके उच्च विद्यालय स्थित सभा भवन में एथलेटिक्स संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष शिव नारायण झा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 12-13 दिसंबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसका आयोजन आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर […]

बांका. शहर के आरएमके उच्च विद्यालय स्थित सभा भवन में एथलेटिक्स संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष शिव नारायण झा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 12-13 दिसंबर को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसका आयोजन आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित किया जायेगा. संघ के सचिव राजीव लोचन के द्वारा वार्षिक बजट पेश किया. इस आयोजन को लेकर आगे की रणनीति बनायी गयी. इस मौके पर विश्वजीत कुमार सिंह, सुबोध झा, यशवंत सिंह, धु्रव कुमार मंडल, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, अरनव आनंद, रमेश प्रियदर्शी, आत्मदेव सिंह, सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. सोहराय को पर्व को मनाने के लिए बनी रणनीति बांका. आदिवासी समाज का महान पर्व सोहराय में बस कुछ ही दिन शेष रह गया है. सोहराय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए शनिवार को आदिवासी सामाजिक सांस्कृतिक विकास मंच की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंच के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव नारायण मरांडी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत साल की तरह इस साल भी आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं संघ के अध्यक्ष जंबू हांसदा ने बताया कि सोहराय पर्व के परंपरागत लोक नृत्य को नये अंदाज में मंचन किया जायेगा. साथ ही आदिवासी कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का भी मौका दिया जायेगा. पर्व में दूसरे राज्य के कलाकार भी शिरकत करेंगे. इस मौके पर बैठक में रामजी रोनाल्ड हेम्ब्रम, रमेश टुडू, मैथ्यूस सोरेन, अर्जुन हांसदा, सुरेंद्र कुमार हांसदा, राजेश हेम्ब्रम सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें