27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट कार्ड पर विरोधियों ने कहा कुछ भी खास नहीं

प्रतिनिधि, बांकामंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने साल भर के काम काज को जनता के सामने रखा. इस दौरान पूरे साल जनता के लिए किये गये कामों का बखान किया है. इस संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्ता पक्ष के लोगों ने इसे सराहा है तो विपक्ष ने कहा कोई […]

प्रतिनिधि, बांकामंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने साल भर के काम काज को जनता के सामने रखा. इस दौरान पूरे साल जनता के लिए किये गये कामों का बखान किया है. इस संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्ता पक्ष के लोगों ने इसे सराहा है तो विपक्ष ने कहा कोई खास नहीं है. पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी : सरकार के कामों को हमने जनता के सामने रखा है, प्रतिक्रिया विपक्ष से लीजिए. जय प्रकाश नारायण यादव, सांसद, बांका : बधाई के पात्र है मुख्यमंत्री, सभी को साथ लेकर सभी का विकास किया है. बांका विधायक राम नारायण मंडल : सरकार ने विकास की बात जो जनता के सामने लायी है वह सही है. मुख्यमंत्री ने 24 घंटे बिजली की बात कही है, जो सही नहीं है. थोड़ी सुधार हुई है लेकिन इसमें केंद्र का हाथ है. वहीं कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है. बेलहर विधायक, गिरधारी यादव : संतोषजनक है, सरकार ने सही काम किया है.सोनेलाल हेंब्रम , कटोरिया विधायक : अब तक रिपोर्ट कार्ड नहीं देखा है. देखने के बाद ही प्रतिक्रिया दे पाऊंगा. ओम प्रकाश मंडल, जदयू जिलाध्यक्षबिहार के विकास का रिपोर्ट कार्ड है. पूर्व मुख्यमंत्री ने विकास की गंगा बहायी थी उसी को आगे बढ़ा रहे हैं मुख्यमंत्री.अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष : बिजली में थोड़ा सुधार है, कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है. गरीब त्राहिमाम कर रहा है, अधिकारियों की मनमानी चलती है. बेबी यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष : सरकार ने जो रिपोर्ट कार्ड पेश किया है वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. कहीं से भी गरीब, असहाय व लाचार लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें