18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में शनिवार तक सौंपे रिपोर्ट : डीएम

फोटो: 24 बांका 4: जिलास्तरीय पदाधिकारी की बैठक करते डीएम व उपस्थित पदाधिकारी -जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की साप्ताहिक जिलास्तरीय बैठक प्रतिनिधि, बांकासभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने शाखा की केस बुक का अद्यतन करा अविलंब शनिवार तक जिला कार्यालय को जमा कर दें. इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोमवार को जिलाधिकारी साकेत […]

फोटो: 24 बांका 4: जिलास्तरीय पदाधिकारी की बैठक करते डीएम व उपस्थित पदाधिकारी -जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की साप्ताहिक जिलास्तरीय बैठक प्रतिनिधि, बांकासभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने शाखा की केस बुक का अद्यतन करा अविलंब शनिवार तक जिला कार्यालय को जमा कर दें. इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोमवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार ने साप्ताहिक जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को कहा. उन्होंने बैठक के दौरान सभी विभाग का गहन समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. श्री कुमार ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा कि जितनी भी पेंशन भुगतान की गयी है, उसकी रिपोर्ट अविलंब जमा करें. साथ ही डीसी बिल जमा हुआ है या नहीं इस बात की भी जानकारी दें. वहीं बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास सहित अन्य पर समीक्षा करते हुए अविलंब लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिये. प्रखंड के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता को दिशा निर्देश देते हुए कहा वो अपने प्रखंड की रोकड़ पंजी को अपटूडेड कर उसकी रिपोर्ट शनिवार शाम तक जिला कार्यालय को समर्पित कर दें. विधि शाखा की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आये मामले को ससमय निष्पादित करें. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम शंकर कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीपीआरओ आरके पोद्दार, एनडीसी आशिष कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें