21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गली को मुख्य सड़क से जोड़ूंगा : विधायक

कटोरिया : बिहार सरकार के योजना व विकास विभाग के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत रविवार को कटोरिया विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने पांच गांवों में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उक्त पीसीसी सड़कों के निर्माण पर लगभग 36 लाख रुपये खर्च होंगे. शिलान्यास क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते […]

कटोरिया : बिहार सरकार के योजना व विकास विभाग के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत रविवार को कटोरिया विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने पांच गांवों में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उक्त पीसीसी सड़कों के निर्माण पर लगभग 36 लाख रुपये खर्च होंगे.

शिलान्यास क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री हेंब्रम ने कहा कि गली व मुहल्लों को मुख्य सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है. ताकि पिछड़े गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. उपस्थित ग्रामीणों ने इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाये. विधायक ने दामोदरा पंचायत के बुढ़ीघाट में 707652 रुपये, बसमत्ता पंचायत के मालबथान में 694732 रुपये, कोल्हासार पंचायत के मुरलीकेन गांव में 747632 रुपये, लकरामा पंचायत के पतलीखा में 795000 रुपये व जयपुर पंचायत के जयपुर चौक में 680700 रुपये से बनने वाले पीसीसी सड़क कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर कनीय अभियंता राजाराम कुमार, मुखिया देवान किस्कू, हरेंद्र शर्मा, गीता हांसदा, संवेदक संजीव कुमार चौधरी, संजय कुमार यादव, विनोद कुमार चौधरी, ग्राम प्रधान नारायण हांसदा, लक्ष्मीनारायण हांसदा, किशुनदेव टुडु, सुंदर मंडल, शंभु यादव, उमा मंडल, जगन हांसदा, प्रदीप सोरेन, हीरालाल सोरेने, पैकु हेंब्रम, सुबोध हांसदा, देवलाल हांसदा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें