फोटो : 17 बांका 12,13 : अस्पताल की तस्वीर व जिलाधिकारी की तस्वीर प्रतिनिधि, बाराहाट (बांका)प्रखंड का सरकारी अस्पताल इस वक्त खुद मानसिक बीमारी से ग्रसित है. यहां पर कानून, व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सक के रवैये से यही लगता है कि इस अस्पताल को इलाज की आवश्यकता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाइड्रोसिल का इलाज कराने आये दो मरीजों का नसबंदी कर दिया गया. चिकित्सकों की लापरवाही से दोनों मरीजों के घर वाले सकते में हैं. मामला प्रखंड के नारायणपुर गांव का है, जहां के 22 वर्षीय युवक व 38 युवक गत रविवार को स्वास्थ्य केंद्र पर हाइड्रोसिल में तकलीफ का इलाज कराने पहुंचे थे. चिकित्सकों ने दोनों का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करने के बहाने नसबंदी कर दिया. इतने पर भी चिकित्सकों की मनमानी यहीं नहीं थमी, दोनों पीडि़त से पांच -पांच सौ रुपये भी लिये गये. हंगामा करने पर इस शर्त पर पांच सौ रुपया वापस किया गया की प्रोत्साहन राशि नहीं दी जायेगी. पीडि़त दोनों व्यक्ति का दावा है की चिकित्सक ने सिर्फ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनका नसबंदी कर दिया. जबकि दोनों की पत्नी ने पूर्व में ही परिवार नियोजन से संबंधित ऑपरेशन करवा लिया है. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके झा ने कहा मरीज के कहने पर ही उसका ऑपरेशन किया गया होगा. पैसा वसूलने की बात निराधार है.कहते हैं सीएस सिविल सर्जन डॉ केपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.कहते हैं डीएमजिलाधिकारी साकेत कुमार ने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो पीडि़त के परिजन आवेदन दें, जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कराना था हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कर दिया नसबंदी
फोटो : 17 बांका 12,13 : अस्पताल की तस्वीर व जिलाधिकारी की तस्वीर प्रतिनिधि, बाराहाट (बांका)प्रखंड का सरकारी अस्पताल इस वक्त खुद मानसिक बीमारी से ग्रसित है. यहां पर कानून, व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सक के रवैये से यही लगता है कि इस अस्पताल को इलाज की आवश्यकता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाइड्रोसिल का इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement