फोटो : 4 बांका 16 : प्रतिमा की तस्वीर रजौन : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नजर बंद हुए सात दिन बीत गये, लेकिन प्रतिमा यहीं रहेगी या फिर अन्यत्र स्थान दिया जायेगा, अभी कुछ तय नहीं हो पाया है. इस बीच स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि अगले विकल्प तक मूर्ति वहीं स्थापित रहेगी. वैसे उनका यह प्रयास चल रहा है कि यहां इस प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या फिर किसी बड़े नेता के हाथों हो. आगे प्रतिमा के पिछले सात दिनों से बंद रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक किसी प्रतिमा का अनावरण नहीं हो जाता तब तक प्रतिमा ढकी ही रहती है. इस पर कोई हाय तौबा करने की बात नहीं है, लेकिन लौह पुरुष की जयंती के दिन भी यहां नजर बंद ही रहे और प्रशासन पहरा देता रहा. अब भी पहरा जारी है. हालांकि बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के स्थापित की गयी प्रतिमा पर जो भी निर्णय हो फिलहाल यह मामला पूरी तरह राजनीतिक बनकर रह गया है. हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मसले को पूरी तरह पीडब्ल्यूडी के जिम्मे छोड़ दिया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भारत सरकार की जमीन पर प्रतिमा स्थापित की गयी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विवादास्पद स्थल की नापी भी कर चुके हैं, आगे की कार्रवाई पीडब्ल्यूडी की रिपार्ेट पर निर्भर करेगी. बहरहाल इस मामले पर राजनीतिक कब तक होती रहेगी देखना बाकी है.
BREAKING NEWS
प्रतिमा बंद रहना कोई बड़ी बात नहीं : विधायक
फोटो : 4 बांका 16 : प्रतिमा की तस्वीर रजौन : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नजर बंद हुए सात दिन बीत गये, लेकिन प्रतिमा यहीं रहेगी या फिर अन्यत्र स्थान दिया जायेगा, अभी कुछ तय नहीं हो पाया है. इस बीच स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement