आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा-चमरडीहा गांव में प्रसव के दौरान पहले नवजात फिर प्रसूता महिला की संदिग्ध रूप से मौत हो गयी. महिला की पहचान अनिता देवी (22 वर्ष) पति चंधारी दास ग्राम असुढा के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में अनिता के भाई राजकुमार दास पिता तिवारी दास ग्राम कठौन, थाना […]
आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा-चमरडीहा गांव में प्रसव के दौरान पहले नवजात फिर प्रसूता महिला की संदिग्ध रूप से मौत हो गयी. महिला की पहचान अनिता देवी (22 वर्ष) पति चंधारी दास ग्राम असुढा के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में अनिता के भाई राजकुमार दास पिता तिवारी दास ग्राम कठौन, थाना कटोरिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें पति चंधारी दास व ससुर भूषण दास को नामजद किया गया है. दोनों अभियुक्तों पर प्रसव के दौरान समुचित इलाज नहीं कराने व प्रताड़ित करते हुए पिटायी करने का आरोप लगाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आनंदपुर ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक केडी पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जच्च-बच्च दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
घटना के संबंध में राजकुमार दास ने बताया कि उसे असुढा गांव से बुधवार की सुबह फोन आया कि उसकी बहन अनिता देवी को लड़का हुआ है. सूचना के बाद वह वहां गया, तो देखा की उसकी बहन की मौत हो चुकी है. भाई ने अपने बहन के पति व ससुर पर प्रसव के दौरान समुचित इलाज नहीं कराने व बराबर प्रताड़ित करते रहने का आरोप भी लगाया है. साथ ही आशंका जतायी है कि पिटायी से ही उसकी बहन व नवजात की मौत हुई है.
अनिता देवी की शादी चार वर्ष पूर्व ही हुई थी. इधर, भूषण दास ने बताया कि उसकी पतोहू को प्रसव का दर्द होने के बाद गांव से ही एक दाई को बुलाया. इसमें मृत बच्च पैदा हुआ. इसके कुछ देर बाद अनिता देवी की स्थिति बिगड़ी व उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.