Advertisement
बांका में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई यात्री जख्मी
बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग के मंगरा मोड़ पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस शुक्रवार को पलट गयी. इसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गये, जबकि आधा दर्जन को हल्की चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक, सुबह कांवरिया बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग के मंगरा मोड़ पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस शुक्रवार को पलट गयी. इसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गये, जबकि आधा दर्जन को हल्की चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक, सुबह कांवरिया बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए ऑटो से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, बस मधुबनी से सुल्तानगंज होते हुये देवघर के लिए जा रही थी. बस पर करीब 35 श्रद्धालु सवार थे.
जख्मी कावंरिया के परिजन गौरी शंकर कामत ने बताया कि मधुबनी से बस रिजर्व कर विरौली गांव से करीब 35 श्रद्धालु मिंटू कामत का पुत्र के मुंडन कराने व पूजा अर्चना के लिए देवघर के लिए निकले थे. शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे सुल्तानगंज घाट से पवित्र जलभर कर बस से देवघर जा रहे थे. सुल्तानगंज से संग्रामपुर कटोरिया होते हुये बस देवघर जाना था. लेकिन चालक को मार्ग का सही पता नही होने के कारण बस बांका होते हुए देवघर जा रही थी. इसी दौरान सुबह के करीब छह बजे घटनास्थल के समीप तीखी मोड़ व तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement