बांका : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा बैठक डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय वेश्म में हुयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने रिक्ती के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया. लाभुकों को समय पर लाभ देने पर बल दिया.
Advertisement
सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए 25 तक आवेदन
बांका : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा बैठक डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय वेश्म में हुयी. समीक्षा के दौरान डीएम ने रिक्ती के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया. लाभुकों को समय पर लाभ देने पर बल दिया. वहीं बताया गया कि आवेदन की अंतिम […]
वहीं बताया गया कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर तक निर्धारित है. बेलहर प्रखंड में एसएसी एसटी के 35 रिक्ती के विरुद्ध 19, धोरैया में 15 के विरुद्ध नौ, कटोरिया में 14 के विरुद्ध 12, रजौन में 11 के विरुद्ध छह व शंभूगंज में 40 एसससी एससी के विरुद्ध 27 आवेदन प्राप्त हुए है.
वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तहत रजौन में 14 के विरुद्ध 13 व शंभूगंज में 27 के विरुद्ध 23 आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीएम ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने की बात कही. साथ ही शेष रिक्ति के विरुद्ध आवेदन प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि परिवहन विभाग बिहार के वेबसाइट पर आसानी से आवेदन किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement