कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत ढोंढरी गांव में गुरुवार को पति व पुत्र के सामने ही बहू ने डंडे के प्रहार से अपनी सास का सिर फोड़ दिया. जख्मी शांति देवी (60वर्ष) पति गुरु यादव ग्राम ढोंढरी को दामाद छब्बू यादव ने रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी शांति देवी ने अपनी बहू हेमिया देवी के अलावा पुत्र गोविंद यादव व पति गुरु यादव के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
पति व पुत्र के सामने बहू ने डंडे से सास का फोड़ा सिर
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत ढोंढरी गांव में गुरुवार को पति व पुत्र के सामने ही बहू ने डंडे के प्रहार से अपनी सास का सिर फोड़ दिया. जख्मी शांति देवी (60वर्ष) पति गुरु यादव ग्राम ढोंढरी को दामाद छब्बू यादव ने रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ […]
जख्मी शांति देवी ने बताया कि घर में बहू की मनमानी व प्रताड़ना से तंग आकर वह दो महीनों से अपने बेटी के घर ही रह रही थी. चार दिनों पहले ही घर लौटी है. जहां फिर बहू ने झंझट व गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गुरुवार की सुबह पुत्र व पति के सामने ही बेवजह विवाद करते हुए बहू ने सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया. लहुलूहान हालत में जख्मी शांति देवी अपने दामाद के साथ अस्पताल व थाना पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement