बांका : नये परिवहन नियम में कठोर दंड शुल्क का प्रावधान लागू होते ही वाहन चालकों का पसीना छूट रहा है. वर्तमान में नियमावली का प्रभाव वाहन चालकों में साफ दिखाई दे रहा है. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के जो युवा धड़ल्ले से बाइक व चार चक्का वाहन दौड़ा रहे थे, उन सभी का होश उड़ गया है.
Advertisement
नयी परिवहन नियमावली लागू होते ही डीएल बनाने की बढ़ गयी रफ्तार
बांका : नये परिवहन नियम में कठोर दंड शुल्क का प्रावधान लागू होते ही वाहन चालकों का पसीना छूट रहा है. वर्तमान में नियमावली का प्रभाव वाहन चालकों में साफ दिखाई दे रहा है. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के जो युवा धड़ल्ले से बाइक व चार चक्का वाहन दौड़ा रहे थे, उन सभी का होश उड़ […]
नतीजतन, डीटीओ में प्रतिदिन डीएल बनाने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक नयी नियमावली लागू होने से पहले औसतन 10-15 आवेदन डीएल के लिए जमा होते थे, परंतु अब प्रतिदिन 50 से 100 आवेदन डीएल के लिए जमा हो रहे हैं. यही नहीं प्रदूषण का भी लाइसेंस लिया जा रहा है.
जिला मुख्यालय में तीन प्रदूषण केन्द्र नंदनी, शिव शंकर व ढ़ाकामोड़ पेट्रोल पंप हैं. यहां भी विगत पांच दिनों में दो हजार से अधिक प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किया गया है. ज्ञात हो कि प्रति वर्ष दो चक्का से लेकर चार चक्का वाहन की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था.
विभागीय आंकड़े के मुताबिक 2006 से अबतक 22 हजार के करीब चार चक्का व व्यवसायिक वाहन का पंजीयन हो चुका है. दो पहिया वाहनों की संख्या 50 हजार से अधिक है. जबकि डीएलधारी भी 45 हजार के करीब हैं. वहीं वाहनों के इंश्योरेंस के लिए विभिन्न कंपनियों के कार्यालयों में काफी भीड़ देखी जा रही है.
जिले में लगभग एक दर्जन से अधिक निजी कंपनी के द्वारा इंश्योरेंस दी जा रही है. परंतु हाल यह है कि बगैर लाइसेंस व जरूरी कागजात लिये ही गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन नयी नियमावली लागू होने के बाद इस नियम की हनक साफ देखी जा रही है. पुलिस प्रशासन से लेकर डीटीओ के तहत दंड शुल्क भी खूब वसूला जा रहा है.
परिवहन विभाग का इस सप्ताह जागरूकता पर है विशेष बल
बांका डीटीओ फिरोज अख्तर के अनुसार इस सप्ताह जागरूकता अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा. बावजूद विभाग व पुलिस के द्वारा सांकेतिक रूप से वाहनों के अवैध परिचालन में जुर्माना राशि वसूल की जा रही है.
गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के समीप वाहन चेकिंग अभियान के तहत 12 बिना हेलमेट के बाइक चालकों से 1200 हजार की राशि वसूल की गयी है. वहीं एसपी के अनुसार विगत चार दिनों में विभिन्न थानों से करीब 50 हजार से अधीक की राशि वसूला गया है. बुधवार को 10 हजार राशि वसूला गया है. खास यह भी कि नये मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई विगत 2 सितम्बर को की थी .
जिसमें पुलिस ने बाराहाट थाना क्षेत्र में एक नबालिग को वाहन चलाते पकड़ा था. उसके अभिभावक रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव से 25 हजार जुर्माना वसूल किया था. पुलिस ने उनके बा निबंधन को रद्द करने के लिए डीटीओ को लिखा है.
बिना नंबर प्लेट के वाहन परिचालन पर रोक नियम के विरुद्ध कटेगा चालान
नये परिवहर नीयम को कड़ाई से लागू करने की कार्रवाई चल रही है. परिवहन कार्यालय के जरिये बिना नंबर प्लेट के किसी प्रकार के वाहन के परिचालन को नियम विरुद्ध बताया गया है. अलबत्ता, बिना नंबर प्लेट वाहन की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. जिस गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं रहेगा, संबंधित वाहन चालक से फाइन वसूली जायेगी.
बताया गया कि शो रूम से वाहन खरीदते समय संख्या प्राप्त कर लें. परंतु व्यवहारिक समस्या यह है कि शो रूम से नंबर के लिए कागजी प्रक्रिया एक दिन में ही पूरी कर दी जाती है. परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बावजूद परिवहन विभाग से उपभोक्ता को नंबर नहीं मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement