शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान ही ठनका गिरने से मवेशी चरा रहे एक अधेड़ व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी गोपालपुर गांव के ही किशुन मंडल पिता स्व कोकाय मंडल ( 50 ) है.
Advertisement
ठनका गिरने से मवेशी चरा रहा अधेड़ जख्मी
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान ही ठनका गिरने से मवेशी चरा रहे एक अधेड़ व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी गोपालपुर गांव के ही किशुन मंडल पिता स्व कोकाय मंडल ( 50 ) है. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक प्राथमिक […]
घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंभुगंज में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव के किशुन मंडल मंगलवार की शाम अपना मवेशी को चारा खिलाने बहियार में बनाये गये गोहाल गए थे.
इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से किशुन मंडल जख्मी हो गया. जबकि इनके मवेशी एक भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद बहियार में मवेशी चरा रहे अन्य लोगों के शोर पर दौड़े ग्रामीणों ने इसकी सुचना किशुन मंडल के परिजनों को दिया. जहां परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां वो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement