कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर छपरहिया धर्मशाला मोड़ के निकट रविवार की रात्रि बाइक सवार को पत्थर से मार कर लूटने का प्रयास करने वाले एक शातिर को ग्रामीणों ने घेर कर दबोच लिया.
Advertisement
लूटपाट का प्रयास करते एक धराया, दूसरा फरार
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर छपरहिया धर्मशाला मोड़ के निकट रविवार की रात्रि बाइक सवार को पत्थर से मार कर लूटने का प्रयास करने वाले एक शातिर को ग्रामीणों ने घेर कर दबोच लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने पकड़ाये अभियुक्त कुंदन कुमार मंडल पिता स्व जल्धर मंडल ग्राम गढ़ना (कटोरिया […]
जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने पकड़ाये अभियुक्त कुंदन कुमार मंडल पिता स्व जल्धर मंडल ग्राम गढ़ना (कटोरिया थाना) को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मौके से भाग निकलने वाले दूसरे अभियुक्त का नाम जितेंद्र सिंह पिता स्व कारू सिंह ग्राम नवादा, गढ़ना बताया गया है.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार कुंदन कुमार मंडल ने बताया कि पत्थर मार कर मोटरसाइकिल सवार को लूटने का इरादा था. इस घटना के संबंध में पीड़ित बाइक सवार जनार्दन यादव पिता महेंद्र यादव ग्राम हिरणा के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गढ़ना गांव के कुंदन कुमार मंडल व जितेंद्र सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित जनार्दन यादव ने बताया है कि वह अपने साथी महादेव यादव के साथ इनारावरण से कटोरिया आ रहा था.
छपरहिया धर्मशाला मोड़ पर इंडेन गैस गोदाम के निकट जंगल में अंधेरे में बैठे कुछ लोगों ने लूट की नियत से पत्थर से वार किया. पत्थर हाथ पर लगने के बावजूद बाइक नहीं रोकी. वहां से राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज के निकट पहुंच कर अपने संबंधी कोल्हुआ गांव के सत्तन यादव व अशोक यादव को मोबाइल से सूचना दी. फिर सभी वहां पहुंच कर बाइक की रोशनी से जंगल की ओर घूमा कर देखा, तो दो व्यक्ति जंगल में छिपा हुआ था. मोटरसाइकिल की रोशनी देख दोनों भागने लगा. जिसमें एक कुंदन कुमार मंडल को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement