24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बुखार, लू व दस्त से पीड़ित चार मरीज भर्ती

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी व गर्म हवा का कहर जारी है. बुधवार को भी तेज बुखार, लू, दस्त व शरीर में कमजोरी की शिकायत से पीड़ित चार मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों में तीनडोभा गांव निवासी गणेश प्रसाद यादव की पुत्री गुड़िया […]

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी व गर्म हवा का कहर जारी है. बुधवार को भी तेज बुखार, लू, दस्त व शरीर में कमजोरी की शिकायत से पीड़ित चार मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों में तीनडोभा गांव निवासी गणेश प्रसाद यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी (16वर्ष), सौरी गांव निवासी प्रकाश यादव की पुत्री नेहा कुमारी (छह माह), कटोरिया निवासी सुधांशु शर्मा की पत्नी रंजना शर्मा (38वर्ष) एवं पंकज मंडल की पत्नी अनुराधा देवी (36वर्ष) शामिल हैं.
अस्पताल में सभी मरीजों को लू-स्पेशल वार्ड में भर्ती करा कर प्राथमिक उपचार किया गया. जीवन रक्षक दवाइयों के साथ-साथ उचित सलाह भी दी गयी. बुधवार की दोपहर तीनडोभा गांव की गुड़िया कुमारी को अचानक तेज बुखार, सिर दर्द व हाथ-पैर में खिंचाव की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया.
पीड़िता गुड़िया कुमारी ने बताया कि ट्यूशन पढ़ कर वापस घर पहुंचने के साथ ही अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सौरी गांव की मासूम नेहा कुमारी को भी तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया कि गत शुक्रवार को टीकाकरण के बाद बुखार आकर नेहा ठीक हो गयी थी. बुधवार को पुन: तेज बुखार आ जाने से परिजन चिंतित हो उठे. कटोरिया बाजार के रंजना शर्मा व अनुराधा देवी को लगातार दस्त व कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें