27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद के सभी वार्डों में दो-दो सबमर्सिबल की सुविधा जल्द

बिभांशु, बांका : पेयजल संकट से जूझ रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. नगर परिषद के माध्यम से सभी 26 वार्डों में करीब 62 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 52 सबर्सिबल पंप की सुविधा दी जायेगी. प्रत्येक वार्ड में दो स्थल पर सबर्सिबल पंप के साथ वाटर स्टैंड पोस्ट बनाया जायेगा. ताकि, […]

बिभांशु, बांका : पेयजल संकट से जूझ रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. नगर परिषद के माध्यम से सभी 26 वार्डों में करीब 62 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 52 सबर्सिबल पंप की सुविधा दी जायेगी. प्रत्येक वार्ड में दो स्थल पर सबर्सिबल पंप के साथ वाटर स्टैंड पोस्ट बनाया जायेगा. ताकि, वार्ड वासी यहां निरंतर पानी प्राप्त कर सके.

दरअसल, प्रचंड गर्मी की वजह से लगातार जलस्तर नीचे सरक रहा है. नतीजतन पूर्व से स्थापित चापाकल, मोटर सहित अन्य जलस्त्रोत से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. इसलिए सबमर्सिबल की रणनीति अपनायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत 14वें वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग मद की कर्णकित 30 फीसदी उपलब्ध राशि इस योजना में खर्च की जायेगी. साथ ही अधिक राशि खर्च होने पर विभागीय प्रस्ताव के मुताबिक अतिरिक्त राशि आवंटित की जायेगी.
जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जायेगी
पानी की समस्या को देखते हुए सभी वार्ड में दो-दो सबमर्सिबल पंप व वाटर स्टैंड अधिष्ठापन का निर्देश प्राप्त हुआ है. निर्देश के आलोक में प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया गया है. जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी कर सबमर्सिबल की सुविधा वार्ड में बहाल की जायेगी.
अभिनव कु., कार्यपालक पदाधिकारी, नप, बांका
120 फीट होगी बोरिंग, दो एचपी का लगेगा पंप
राज्य मुख्यालय से प्रत्येक वार्ड में दो-दो सबमर्सिबल स्थापित करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही 70 फीट बोरिंग की बात कही गयी है. मुख्यालय से एक सबमर्सिबल व स्टैंड पोस्ट के लिए एक लाख 98 हजार की राशि खर्च करने की अनुमति दी गयी है.
परंतु नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में 70 फीट पर पानी मिलना संभव नहीं है. पीएचइडी विभाग की सलाह पर नगर परिषद ने प्रत्येक वार्ड में 120 फीट बोरिंग का निर्णय लिया है. साथ ही यहां से एक यूनिट के लिए दो लाख 40 हजार का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक जल्द ही राज्य मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इस योजना को पूर्ण किया जायेगा. सभी वार्ड में दो एचपी का सबमर्सिबल पंप लगाया जायेगा. सबर्सिबल पंप के माध्यम से जल निकासी कर 2000 लीटर के साइंटेक्स टंकी में ले जाया जायेगा. साइंटेक्स टंकी तीन मीटर की उंचाई पर स्थापित किये जायेंगे. साथ ही पांच आउटलेट प्वाइंट से जल उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें