36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया में मार्ग लुटेरा गिरोह मचा रहा तांडव, पुलिस प्रशासन विफल

दीपक चौधरी, कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय मार्ग लुटेरे गिरोह के तांडव से राहगीर, व्यवसायियों व आमजनों में भय व दहशत का माहौल है. मार्ग लूट की विभिन्न घटनाओं को अपाची बाइक सवार तीन लुटेरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. हाल में ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर […]

दीपक चौधरी, कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय मार्ग लुटेरे गिरोह के तांडव से राहगीर, व्यवसायियों व आमजनों में भय व दहशत का माहौल है. मार्ग लूट की विभिन्न घटनाओं को अपाची बाइक सवार तीन लुटेरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है.

हाल में ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आये इस गैंग द्वारा बूटबरिया में सीएसपी संचालक व सिहुलिया में व्यवसायी के स्टाफ से नकद लूटा गया था. आशंका जतायी जा रही है कि गैंग द्वारा 15 मार्च शुक्रवार को कटोरिया के सिझुआ जंगल में भी सीएसपी संचालक पवन कुमार यादव से 1.93 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है.

चूंकि लूट की वारदात में अपाची बाइक का उपयोग करना, बाइक की चाभी छीनना व पिस्टल से सिर पर प्रहार करना इसी गैंग का स्टाइल है. इस गैंग के मास्टर माइंड द्वारा पुलिस को लगातार चुनौतियां दी जा रही है. लेकिन उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस लगातार विफल साबित हो रही है.
बूटबरिया में सीएसपी संचालक से हुई थी लूट
गत 11 फरवरी 2019 की शाम करीब साढ़े पांच बजे कटोरिया थाना अंतर्गत करझौंसा-जमदाहा मुख्य मार्ग पर बूटबरिया व गाढ़वरण गांव के बीच अपाची बाइक सवार लूटेरों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया राधानगर ब्रांच के सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया था. सीएसपी संचालक प्रमोद यादव ग्राम कदरागोड़ा से लूटेरों ने 78 हजार 500 रुपये छिने थे. इसी सीएसपी संचालक से करीब छह माह पहले भी बूटबरिया गांव के निकट 73 हजार रुपये व एक लैपटॉप लूट लिया गया था.
जिलेबिया मोड़ में आधा दर्जन वाहनों में मचायी थी लूट
गत 3 मार्च 2019 को सूइया थाना अंतर्गत कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ पहाड़ के निकट आठ-नौ की संख्या में सशस्त्र लुटेरों ने मार्ग अवरूद्ध कर करीब आधा दर्जन वाहनों में लूटपाट मचायी थी. इस दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले थे. हालांकि पुलिस ने लूटकांड का उद्भेदन कर दो लुटेरों को लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार किया था, लेकिन कई लुटेरे अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
इनारावरण जंगल में फायरिंग कर लूटे थे रुपये
गत 28 दिसंबर 2018 की देर शाम चार सशस्त्र अपराधियों ने कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण जंगल में फायरिंग कर 3.70 लाख रुपये लूट लिये थे. मार्ग लूटेरों ने देवघर के सीमेंट व्यवसायी प्रभाष वर्णवाल के स्टाफ रोहित कश्यप व रविशंकर को उस वक्त लूट का शिकार बनाया, जब वे कटोरिया व बेलहर क्षेत्र से तगादा कर बाइक द्वारा वापस देवघर लौट रहे थे. इस लूटकांड की जांच करने स्वयं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम भी घटनास्थल पर पहुंची थी.
सिहुलिया मोड़ में छीन लिये थे 40 हजार रुपये
कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर सिहुलिया मोड़ के निकट से गत 27 फरवरी 2019 की रात्रि करीब साढ़े सात बजे बांका के व्यवसायी राहुल राजगढि़या के स्टाफ अनुपम कुमार से बाइक सवार लुटेरों ने करीब 40 हजार रुपये नकदी लूट ली थी. लूटेरों ने स्टाफ अनुपम कुमार को उस समय अपना शिकार बनाया जब वह कटोरिया क्षेत्र से कोलगेट की बिक्री व तगादा कर ऑटो द्वारा वापस बांका लौट रहा था.
एसडीपीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
कटोरिया. एडिशनल एसपी सह बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने सिझुआ जंगल पहुंच कर सीएसपी संचालक लूटकांड की जांच की. इस क्रम में लूट के शिकार सीएसपी संचालक पवन कुमार यादव से घटना को अंजाम देने वाले अपाची बाइक सवार लूटेरों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की. एसडीपीओ श्री आनंद ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिये.
नाकेबंदी कर चला चेकिंग व छापेमारी अभियान
कटोरिया के सिझुआ जंगल में शुक्रवार को सीएसपी संचालक से 1.93 लाख रुपये की लूट की वारदात के बाद पुलिस ने कटोरिया थाना के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर ताबड़-तोड़ छापेमारी की. साथ ही कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चला. इस क्रम में बाइक सवार लोगों व डिक्की की तलाशी हुई. हालांकि लूटकांड में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें