बांका : 50 करोड़ से अधिक बिजली बिल भुगतान लंबित पड़ा हुआ है. परंतु नियमित भुगतान की प्रणाली दुरुस्त नहीं हो पा रही है. इसीलिए विद्युत विभाग ने दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बांका व अमरपुर डिविजन सहित पीएसएस को निर्देश दिया गया है.
Advertisement
दो हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वालों का कटेगा कनेक्शन
बांका : 50 करोड़ से अधिक बिजली बिल भुगतान लंबित पड़ा हुआ है. परंतु नियमित भुगतान की प्रणाली दुरुस्त नहीं हो पा रही है. इसीलिए विद्युत विभाग ने दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बांका व अमरपुर डिविजन सहित पीएसएस को निर्देश […]
जानकारी के मुताबिक विभाग ने इसपर कड़ा संज्ञान लिया है. इस संबंध में अधिकारियों की बैठक भी कई दिन पूर्व हो चुकी है. दरअसल, जिले भर में एक लाख 80 हजार उपभोक्ता है. जिसमें महज 25 फीसदी कंज्यूमर ही प्रति माह विद्युत शुल्क जमा करते हैं. तकरीबन 135000 उपभोक्ता नियमित रूप से भुगतान नहीं करते हैं.
कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल लाख रुपये के आसपास पहुंच गया है. लिहाजा, जिन कंज्यूमर का बकाया दो हजार से अधिक है, उनकी सूची तैयार की जा रही है. अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया तो प्रतिदिन के हिसाब से एक निश्चित संख्या पर कंज्यूमर का कनेक्शन काट दिया जायेगा.
सूची है तैयार
दो हजार से अधिक विद्युत शुल्क बकाया वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया है. इसकी सूची भी तैयार की जा रही है. इस संबंध में सभी अभियंता व कर्मी को भी निर्देशित किया गया है.
अखिलेश कुमार, सहायक विद्युत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement