27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर बैंक खाता के रिक्शा चालक खींच रहे जीवन-नैया, श्रम धन योजना में बन रही समस्या

बांका : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के दौरान बैंक खाता नहीं रहने की वजह से मजदूरों को इसका लाभ लेने में समस्या हो रही है. अब भी अधिकांश रिक्शा व ठेला चालकों का बैंक खाता नहीं है. लिहाजा, इसके निदान की व्यवस्था की जा रही है. आरएमके मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन […]

बांका : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के दौरान बैंक खाता नहीं रहने की वजह से मजदूरों को इसका लाभ लेने में समस्या हो रही है. अब भी अधिकांश रिक्शा व ठेला चालकों का बैंक खाता नहीं है. लिहाजा, इसके निदान की व्यवस्था की जा रही है. आरएमके मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में खाता से संबंधित समस्या खूब नजर आयी.

हालांकि, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तत्वावधान आयोजित कार्यशाला में बुधवार को रिक्शा ठेला चालक संघ, सीएससी व बैंकर्स ने प्रमुख भूमिका निभायी. कार्यशाला के दौरान योजना की पूर्ण जानकारी दी गयी. यहां मजदूरों ने अपनी-अपनी समस्या भी सुनायी.
रिक्शा ठेला चालक के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि करीब 500 लोगों ने आकर अपनी समस्याओं में करीब 150 लोगों का बैंक अकाउंट नहीं होने बात कही गयी. करीब 75 लोगों का बैंक खाता खोला गया.
इस योजना के तहत 100 लोगों का निबंधन किया गया. आयुष्मान भारत में 125 लोगों का निबंधन किया गया. कई ऐसे श्रमिक थे जिनका आज तक राशन कार्ड नहीं बना है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सारी समस्या खत्म करते हुए इस योजना से जोड़ा जायेगा. उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें