Advertisement
बांका : प्रेमिका के परिजन ने प्रेमी को बनाया बंधक, जमकर की पिटाई
मौके पर पहुंची पुलिस बंधक प्रेमी को छुड़ाया दोनों के परिजनों को थाने बुला कराया समझौता बांका : प्रेम-प्रसंग के मामले में सोमवार को एक प्रेमी को उस समय प्रेेम काफी महंगा पड़ गया जब वो प्रेमिका के घर के सामने से गाना गाते हुए गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि सदर थाना […]
मौके पर पहुंची पुलिस बंधक प्रेमी को छुड़ाया
दोनों के परिजनों को थाने बुला कराया समझौता
बांका : प्रेम-प्रसंग के मामले में सोमवार को एक प्रेमी को उस समय प्रेेम काफी महंगा पड़ गया जब वो प्रेमिका के घर के सामने से गाना गाते हुए गुजर रहा था.
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव के एक युवक का पड़ोस के गांव की युवती के साथ काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक लड़की के घर वाले को लग गयी. जिसके बाद प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों के द्वारा पकड़कर एक बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर बंधक प्रेमी युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई.
जिसके बाद दोनों पक्षों के परिजन व स्थानीय लोग थाने पहुंचे और मामले के समझौता को लेकर थानाध्यक्ष के सामने बैठक हुई. देर शाम तक चली समझौता बैठक में मामला को सुलझा लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष महबूब आलम खान ने बताया कि दोनों पक्षों से बांड भरवाया जायेगा. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement