बांका : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बांका के पूर्व डीडीसी देवेंद्र प्रसाद का विजयनगर सर्किट हाउस स्थित आलीशान बंगले को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई बुधवार को सुबह की गयी. जब्ती की कार्रवाई पूरी करते हुए बंगले को सील कर सरकारी संपत्ति घोषित कर दी गयी. साथ ही इसकी रिपोर्ट न्यायालय के साथ सरकार […]
बांका : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बांका के पूर्व डीडीसी देवेंद्र प्रसाद का विजयनगर सर्किट हाउस स्थित आलीशान बंगले को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई बुधवार को सुबह की गयी. जब्ती की कार्रवाई पूरी करते हुए बंगले को सील कर सरकारी संपत्ति घोषित कर दी गयी. साथ ही इसकी रिपोर्ट न्यायालय के साथ सरकार को भी सौंप दी गयी. जानकारी के मुताबिक पटना से आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी वजीर उद्दीन अंसारी व मनोज झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बांका पहुंची थी.
इसके बाद जब्ती की सारी प्रक्रियाएं अविलंब पूरी कर दी गयी. ज्ञात हो कि 2013 में देवेंद्र पर डीडीसी के पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले निगरानी ने यहां छापेमारी कर अकूत संपत्ति का उद्भेदन भी किया था. उस दरम्यान नकदी, जेवरात सहित अन्य कीमती सामग्री जब्त करने की भी कार्रवाई हुई थी. कार्रवाई के दौरान अपर समाहर्ता डा. संजय कुमार, एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, सीओ सुजीत कुमार, एसआइ राजीव चौधरी प्रमुख रूप से
बांका के पूर्व…
मौजूद थे. साथ ही सुरक्षा सहित अन्य कारणों को लेकर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला जवानों की भी तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. वहीं इओयू की धमक से आसपास के इलाके में खलबली मच गयी.
पटना से पहुंची आर्थिक अपराध की टीम ने सर्किट हाउस के पास पूर्व डीडीसी के मकान को जब्त करने के साथ इसकी रिपोर्ट न्यायालय को दी
2013 में बांका के पूर्व डीडीसी देवेंद्र प्रसाद पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का चला था मामला
मकान में खुल सकता है सरकारी विद्यालय
कार्रवाई के बाद इओयू के अधिकारी ने बताया कि अब यह मकान पूर्व डीडीसी का नहीं रहा. इस पर सरकार का अधिकार हो गया. आने वाले समय में सरकार सरकारी विद्यालय के साथ अन्य दफ्तर स्थापित कर सकती है.