बांकाः जिलाधिकारी साकेत कुमार के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों ने पिछला सारा रिकार्ड तोड़ डाला. जनता दरबार में लगभग तीन सौ फरियादियों ने न्याय के लिए डीएम से फरियाद की. अधिकांश मामले राशन कार्ड से जुड़े थे. वहीं जमीनी विवाद, मनरेगा योजना में गड़बड़ी, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास सहित अन्य मामले थे. जनता दरबार में लगभग 150 फरियादी ने राशन कार्ड में नाम दर्ज नहीं होने व वितरण में गड़बड़ी व राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करायी.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने आये सभी आवेदन को संबंधित विभाग के पास निष्पादन के लिए भेज दिया. जनता दरबार में डीडीसी प्रदीप कुमार, जन शिकायत कोषांग पदाधिकारी कैसर अली, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, सीएस केपी सिंह, डीपीआरओ आरके पोद्दार, नप के कार्यपालक अधिकारी आलोक कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता धीरेन्द्र झा सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.