आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण
Advertisement
डिप्टी डायरेक्टर ने केंद्रों का किया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण कटोरिया : समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत संचालित प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. आइसीडीएस की सहायक निदेशक निरुपा कुमारी ने कटोरिया के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सामाजिक अंकेक्षण कार्य की समीक्षा की. डिप्टी डायरेक्टर ग्राम […]
कटोरिया : समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत संचालित प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. आइसीडीएस की सहायक निदेशक निरुपा कुमारी ने कटोरिया के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सामाजिक अंकेक्षण कार्य की समीक्षा की. डिप्टी डायरेक्टर ग्राम पंचायत कटोरिया के वार्ड नंबर सात अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर पहुंच कर सामाजिक अंकेक्षण में मौजूद वार्ड सदस्य अशोक कुमार केशरी, आशा कार्यकर्ता सुनीता कुमारी सहित अन्य ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालन व्यवस्था व सामाजिक अंकेक्षण में उपस्थित ग्रामीणों व सामुदायिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति देख कर संतोष व्यक्त किया.
इधर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं सामान्य जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन, बच्चों की उपस्थिति, पूरक पोषाहार व टीएचआर की आपूर्ति, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की समीक्षा की गयी. कटोरिया के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर पंच सदस्य रूना देवी की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया. इस मौके पर सेविका बेगम शबनम खानम, एएनएम नीलू कुमारी, आशा कार्यकर्ता सीता कुमारी राम, निसरत परवीन, मुर्सरत आरा, चमेली देवी, पिंकी देवी, मुनिया देवी, रेशमा खातून, नन्हीं खातून, मीर अख्तर अली, समशेर अली, शेख बंटी, जाकिर अली आदि मौजूद थे. कटोरिया प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका साधना कुमारी, सुमनलता कुमारी, संयुक्ता कुमारी व माला भारती ने भी कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर सामाजिक अंकेक्षण कार्य की समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement