अमरपुर, बांकाः थाना क्षेत्र के वीरमा कोइंधा के बलुआ बहियार स्थित चांदन नदी किनारे शीतला स्थान के समीप अज्ञात हमलावरों ने एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी. लोगों ने बताया कि गांव के श्याम पंडित किसी काम से नदी के उस तरफ गये हुए थे.
पूर्व से घात लगाये हमलावरों ने उन पर गोली से हमला किया. उनके शरीर पर दो गोलियां लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. श्याम पंडित के पुत्र प्रकाश पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि, अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.
डेढ़ वर्ष पूर्व भाई की हुई थी हत्या : डेढ़ वर्ष पूर्व श्याम पंडित के भाई शुक्र पंडित की भी हत्या की गयी थी. बदले की भावना इस क्षेत्र को रोज नयी घटनाओं को जन्म दे रहा हैं. इसके पीछे किन किन लोगों का हाथ है, अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. हत्या के पीछे बर्चस्व की लड़ाई या अवैध बालू खनन माना जा रहा है.