कटोरिया : कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला परिसर में गुरुवार को युवा राजद की एक बैठक आयोजित हुई. युवा राजद के जिला महासचिव वीरेंद्र यादव की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष विकास भारती ने की. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिला महासचिव वीरेंद्र यादव ने बताया कि तीन जून को रविवार को बांका टाउन हॉल में युवा राजद का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है,
जिसमें युवा राजद व छात्र राजद के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार के झूठे वादों की पोल खोली जायेगी. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर युवा राजद की मजबूती व कमेटी में युवा कार्यकर्ताओं को शामिल करने का अभियान तेज गति से चलाया जायेगा. इस मौके पर जिला महासचिव वीरेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष विकास भारती, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज दास, पंचायत अध्यक्ष नरेश तांती, प्रखंड छात्र राजद अध्यक्ष प्रमोद यादव, अनिल यादव, गिरिधारी यादव, विकास यादव, आसिफ अली, संजय यादव, भोला मंडल, अवधकिशोर यादव, ललन यादव, मो हुसैन, सागर यादव, मनोरंजन यादव आदि मौजूद थे.
राजद की जीत पर चांदन में बंटी मिठाई: चांदन. प्रखंड राजद कार्यालय परिसर में गुरूवार को जोकीहाट विधानसभा के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाया गया. बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष तुलसी रजक ने किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के बीच मिठाई भी बांटी गयी. पूर्व विधायक रामदेव यादव ने कहा कि जोकीहाट तो झांकी है, पूरा बिहार बाकी है. प्रत्येक परिवार के एकाउंट में पंद्रह लाख रूपये देने, हर साल युवाओं को रोजगार देने की बातें करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. जनता के समर्थन का अपमान करने वाले नीतीश कुमार के गठबंधन को मुंह की खानी पड़ी है.
इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष तुलसी रजक, पूर्व पार्षद मीठन यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष गोविंद यादव, विनोद यादव, मुख्तार अंसारी, दिनेश यादव, बैजनाथ यादव, वसीम, मासूक अंसारी, रूपसान आदि मौजूद थे.
कटोरिया : अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी शहनवाज आलम की जीत पर कटोरिया क्षेत्र के राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. गुरूवार को राजद कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत यादव के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया. इस दौरान उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया. फिर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार भी किया. इस क्रम में कार्यकर्ता लालू प्रसाद जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद, राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत यादव ने कहा कि कमजोर वर्ग के मुंह की आवाज व बेजुबानों की जुबान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उनके परिजनों को केंद्र के ईशारे पर साजिश के तहत प्रताडि़त किया गया. इससे बिहार की जनता काफी आक्रोशित है. जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव एवं अररिया लोकसभा उपचुनाव में इसकी झलक भी साफ दिख रही है. इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार की राजनीति में उगते हुए सूरज के रूप में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता ने विश्वास व्यक्त किया है. मौके पर चुनचुन यादव, मीर अख्तर अली, हुलाश यादव, गुलाम सरवर, मंडली यादव, भोला यादव, टुनटुन यादव, नरेश तांती, अमृत यादव आदि मौजूद थे.