बांकाः अगर 22 मई तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो, नियोजित शिक्षक आंदोलन करेंगे. यह जानकारी अध्यक्ष संजय कुमार व सचिव हीरा लाल प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह से नियोजित शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है, जबकि डीइओ ने निश्चित तिथि तक सभी को वेतन भुगतान करने की बात कहते है.
दोनों ने बताया कि अगर 22 मई तक वेतन नहीं दिया गया तो, 23 मई को पूरे जिले के नियोजित शिक्षक बैठक कर डीएम से मिलकर आगे की रणनीति बनायेंगे.