-डीडीसी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
बांकाः डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में सोमवार को हुई. इस मौके पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित थे. डीडीसी श्री कुमार ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि ससमय अपने दिये गये लक्ष्य को पूरा करें.
पशुपालन विभाग को दिये विशेष टिप्स
जिला पशुपालन पदाधिकारी राम नारायण राम को उन्होंने विशेष टिप्स देते हुए कहा कि अत्यधिक गरमी रहने के कारण पशुओं को चारा की कमी हो रही है. इसके लिए विभाग पर्याप्त उपाय करे. साथ ही उन्होंने बताया कि पशुओं में होने वाले किसी भी बीमारी से निपटने के लिए विभाग हमेशा अपने पास दवा का स्टॉक रखे.
मत्स्य विभाग को दिया निर्देश
जिला मत्स्य पदाधिकारी आभाष चंद्र मंडल को डीडीसीने कहा कि अनुदान के रूप में जो तालाब मुहैया कराया गया है, गरमी के कारण उन तालाब में पानी की कमी हो रही है. इसके कारण मछली के जीवन पर असर पड़ रहा है. विभाग ससमय कारगर उपाय ढूंढ कर उचित कार्रवाई करे.