36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुल की रेलिंग से टकरायी बस,बाल-बाल बचे सवार लोग

बांका में 50 यात्रियों की बाल-बाल बची जान बांका -अमरपुर मुख्यमार्ग रेलवे ओवरब्रिज पर शिव सागर बस का हुआ था स्टेयरिंग फेल रेलिंग से रुकी बस, नहीं तो गिरती 50 फीट नीचे बांका : बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग रेलवे ओवरब्रीज पर सोमवार को बड़ी घटना घटते-घटते टल गयी या ऐसा कहें की काल पास से होकर गुजर […]

बांका में 50 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

बांका -अमरपुर मुख्यमार्ग रेलवे ओवरब्रिज पर शिव सागर बस का हुआ था स्टेयरिंग फेल
रेलिंग से रुकी बस, नहीं तो गिरती 50 फीट नीचे
बांका : बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग रेलवे ओवरब्रीज पर सोमवार को बड़ी घटना घटते-घटते टल गयी या ऐसा कहें की काल पास से होकर गुजर गया. अन्यथा चीत्कार की गूंज ही सुनायी पड़ती. दरअसल, शिव सागर बस बांका से भागलपुर जा रही थी. रेलवे ओवरब्रिज पार करते समय ही अचानक स्टेयरिंग फेल हो गयी. चालक भी सहम गया. बस की दिशा पुल की नीचे की ओर मुड़ गयी कि इतने में ही रेलवे ओवरब्रिज के पिलर से बस जाकर टकरा गयी. पिलर इतनी मजबूत थी की बस उसे तोड़ नहीं सकी.
हालांकि बस का आगे वाला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस पर करीब 50 यात्री सवार थे. सभी बाल-बाल बच गये. यात्रियों का कहना था कि यदि पिलर व चालक की सूझ-बूझ सही नहीं होती तो बस सीधे 50 फीट खायी में जा गिरती. ऐसे में यात्रियों के जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर थी. हालांकि बस बंद होते ही आनन-फानन में लोग नीचे उतर गये. सभी भगवान का नाम लेने लगे. जानकारी के मुताबिक बस शहर स्थित अलीगंज की है. रजौन संझा निवासी राजकुमार यादव वाहन चला रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें