जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित हुआ शिविर
Advertisement
कागजात उपलब्ध कराएं रोशन होगा आशियाना
जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित हुआ शिविर बांका : सौभाग्य योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा कर उनके आशियाने को रोशन करने को लेकर जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में तीन दिवसीय शिविर आयोजित की गयी है. जिससे अधिक से अधिक घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी. इसके लिए […]
बांका : सौभाग्य योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा कर उनके आशियाने को रोशन करने को लेकर जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में तीन दिवसीय शिविर आयोजित की गयी है. जिससे अधिक से अधिक घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी. इसके लिए इच्छुक परिवार को कागजात उपलब्ध कराना होगा. फिर उन्हें विभाग मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करायेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जिले के वैसे सभी घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा, जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में है.
जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली कनेक्शन के लिए 500 रुपया देना पड़ेगा. वह भी 10 आसान किस्तों में यानी प्रत्येक माह बिजली बिल के साथ 50 रुपये 10 माह तक देना होगा. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ सौभाग्य योजना के माध्यम से बिजली विभाग बिजली चोरी की शिकायत को भी कम करना चाह रही है. कई लोग जानकारी के अभाव में बिजली कनेक्शन नहीं ले सके है. इस योजना के तहत विभाग उनके घर तक पहुंच सुविधापूर्वक उपभोक्ता बनाने का काम कर रही है. शिविर में आवेदक को केवल अपना नाम, आधार संख्या व मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. इसके आधार पर विभाग संबंधित आवेदक के घर पर कनेक्शन की जांच कर एक माह के अंदर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा देगी. वहीं शिविर में अधिकारी रूप में रतन कुमार, चंद्रेश पांडेय, रजक राय, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement