36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 26 बालू घाटों का टेंडर 24 को

20 मार्च तक टेंडर के लिए संवेदक ने किया ऑनलाइन आवेदन सभी अंतिम प्रक्रिया सीधे पटना से होगी बांका : महादेव इंक्लेव का लाइसेंस रद्द होने के बाद रिक्त सभी 26 बालू घाट का रिवर्स ई टेंडरिंग की प्रक्रिया 24 मार्च को पूरी कर ली जायेगी. 20 मार्च तक 26 बालू घाट के लिए ऑनलाइन […]

20 मार्च तक टेंडर के लिए संवेदक ने किया ऑनलाइन आवेदन

सभी अंतिम प्रक्रिया सीधे पटना से होगी
बांका : महादेव इंक्लेव का लाइसेंस रद्द होने के बाद रिक्त सभी 26 बालू घाट का रिवर्स ई टेंडरिंग की प्रक्रिया 24 मार्च को पूरी कर ली जायेगी. 20 मार्च तक 26 बालू घाट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया है. टेंडर की सभी अंतिम प्रक्रिया सीधे राज्य मुख्यालय पटना से संपन्न होगी. चयनित संवेदक की सूचना जारी कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक रिवर्स ऑक्शन में सबसे कम दर पर बोली लगाने वाले को ही इसका विधिवत अनुज्ञप्ति जारी की जाती है.
संबंधित 26 बालू घाट से चिन्हित संवेदक का काम बालू उत्खनन व बफर स्टॉक में आपूर्ति की होगी. ज्ञात हो कि वगत 14 मार्च को ही न्यायालय ने महादेव इंक्लेव का लाइसेंस रद्द करते हुए सारी सुरक्षित राशि जब्त करने का आदेश दिया था. जिसके बाद से 26 संबंधित बालू घाट से महादेव इंक्लेव का अधिकार समाप्त हो गया है.
अब बीडीओ भी जारी करेंगे बालू का चालान
बीडीओ को जारी किया जायेगा आइडी व पासवर्ड
डीएम ने संबंधित विभाग को जल्द ही बीडीओ से संबंधित सारी सूचनाएं एकत्र कर इसकी सूची राज्य को भेजने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक सभी बीडीओ का एक आइडी बिहार स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत तैयार किया जायेगा.
इसके साथ ही सभी बीडीओ को आइडी व पासवर्ड आवंटित कर दिया जायेगा. बीडीओ विभागीय वेबसाइट पर जाकर सीधे खुद के आइडी के माध्यम से चालान निर्गत कर सकते हैं. चालान के माध्यम से घाट पर तय मात्रा में बालू दे दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक सात निश्चयत योजना अंतर्गत संचालित कार्य व खासकर शौचालय निर्माण में बालू की कमी देखी जा रही है. जिसकी पूर्ति अब बीडीओ के माध्यम से नियमानुसार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें