सभी बीडीओ को बिहार स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत किया जायेगा निबंधित
Advertisement
प्रखंड स्तरीय विभिन्न सरकारी योजनाओं में बालू की कमी नहीं बनेगी बाधा
सभी बीडीओ को बिहार स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत किया जायेगा निबंधित बांका : अक्सर ग्रामीण इलाके में बालू की कमी की वजह से सरकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो जाती है. एक ट्रेलर बालू के लिए भी सरकारी विभाग को लंबी विभागीय प्रक्रिया से गुजरनी पड़ती है. नतीजतन, सरकारी योजना समय पर पूर्ण […]
बांका : अक्सर ग्रामीण इलाके में बालू की कमी की वजह से सरकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो जाती है. एक ट्रेलर बालू के लिए भी सरकारी विभाग को लंबी विभागीय प्रक्रिया से गुजरनी पड़ती है. नतीजतन, सरकारी योजना समय पर पूर्ण नहीं हो पाती है. परंतु अब खनन विभाग ने बीडीओ को एक बड़ा अधिकार दे दिया है. जी हां, अब प्रखंड स्तर पर क्रियान्वित सभी प्रकार के सरकारी योजना के लिए बीडीओ स्वयं ही चालान निर्गत कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जिले के सभी 11 बीडीओ को बिहार स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड में निबंधित किया जायेगा. ताकि प्रखंड स्तर पर वे संवैधानिक रुप से बीएसएमसीएल का प्रतिनिधित्व कर सके.
प्रखंड स्तरीय संचालित विभिन्न सरकारी योजना खासकर सात निश्चय व शौचालय निर्माण में बालू की कमी न हो इसके लिए सभी बीडीओ को निबंधित किया जा रहा है. अब बीडीओ स्वयं अपने आइडी से संबंधित योजना के लिए चालान निर्गत कर सकते हैं.
महेश्वर पासवान, जिला खनन पदाधिकारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement