बांकाः जिले के रजौन रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीडी प्रसाद से मोबाइल पर दो लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इस संबंध में आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ सुनील झा के नेतृत्व में एसपी पुष्कर आनंद से मिल कर कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व अपराधी ने मोबाइल पर दो लाख की रंगदारी मांगी थी.
इसकी सूचना डॉ सीडी प्रसाद ने रजाैन थाना को दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शुक्रवार को आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिल त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. एसपी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधी के मोबाइल नंबर की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा. मौके पर डॉ सलाउद्दीन, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ अशोक सिंह आदि चिकित्सक उपस्थित थे.