36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर का छात्र लापता, पिता ने दिया आवेदन

पिता ने पुत्र की बरामदगी की लगायी गुहार बांका : शहर के आनंद कलोनी स्थित एक भाड़े के मकान से इंटर की पढ़ाई कर रहा एक छात्र के गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी छात्र के पिता मदन कुमार चौधरी ने सदर थाना में मामले का […]

पिता ने पुत्र की बरामदगी की लगायी गुहार

बांका : शहर के आनंद कलोनी स्थित एक भाड़े के मकान से इंटर की पढ़ाई कर रहा एक छात्र के गायब होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी छात्र के पिता मदन कुमार चौधरी ने सदर थाना में मामले का एक आवेदन देकर पुत्र सुभम कुमार चौधरी के बरामदगी की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि उनका पुत्र आनंद कलोनी स्थित एक भाड़े के मकान में रहकर पढ़ाई करता था.
जो सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदयनगर का छात्र है. वह खाना-पीना जमीन लॉज स्थित अपने नाना घनश्याम चौधरी के घर में खाता था. बुधवार की दोपहर जब छात्र अपने नाना के घर खाना खाने के लिए नही पहुंचा तो नाना के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी. साथ ही छात्र के गायब होने की सूचना उनके पिता व अन्य परिवारजनों को दी गयी. परिवारजनों के द्वारा छात्र की काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कही अता पता नही चल पाया. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें