बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन गांव गत सोमवार को हुई मारपीट में जख्मी हुए 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पोखिया चौक पर रखकर बेलहर-बांका मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार गत सोमवार को मृतक शासन गांव निवासी शंकर हेंब्रम पोखिया हटिया अपना घरेलू समान की खरीदारी करने के लिए आया था. हाट से सब्जी आदि की खरीदारी करने के बाद उक्त व्यक्ति अपना घर लौट रहा था.
Advertisement
मारपीट में जख्मी अधेड़ की मौत के बाद परिजन आक्रोशित, किया सड़क जाम
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन गांव गत सोमवार को हुई मारपीट में जख्मी हुए 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पोखिया चौक पर रखकर बेलहर-बांका मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार गत सोमवार को मृतक शासन गांव निवासी शंकर […]
इसी क्रम में शासन नदी के किनारे गांव के ही पिंटू यादव के अलावे लिखनीकोझी गांव चंदन यादव, योगेंद्र यादव, प्रमुख यादव आदि ने शराब के नशे में घुत होकर एक जगह बैठक कर अलाव सेंक रहा था. जैसे ही शंकर हेंब्रम वहां पहुंचा तो अलाव सेक रहे उक्त लोगों ने उन्हें रुकने कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगा और देखते-देखते मारपीट शुरू हो गया. जबकि इस घटना में शंकर हेंब्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में परिजनों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया.
जहां प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में परिजनों ने जख्मी को अपना घर ले गया. जहां जख्मी की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शाम में पोखरिया चौक के समीप बांका-बेलहर जाने वाली मार्ग पर शव को रखकर घंटों यातायात को बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन व पवन कुमार दल-बल के साथ पोखिया चौक पर पहुंच कर घंटों मशक्कत से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मृतक परिजनों के बयान पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement