कटोरिया : थाना क्षेत्र के छामाकुरूम गांव निवासी दशरथ यादव हत्याकांड में मृतक के पुत्र प्रकाश कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही दो नामजद व अन्य सहयोगियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया है. दशरथ हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन दोनों नामजद अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं.
इधर बुधवार को थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार एवं तकनीकी सेल के एक्सपर्ट पदाधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि छाताकुरूम गांव निवासी दशरथ यादव गांव-गांव में दूध दूहने का काम करता था. सोमवार की रात्रि विश्वकर्मानगर गांव में दूध दूहने के बाद वह साइकिल द्वारा अपने घर लौट रहा था. रास्ते में नुनु बांध के निकट घात लगाये हत्यारों ने धारदार हथियार के प्रहार से उसके अंग-अंग को काट कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी. इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. मृतक की पत्नी संपतिया देवी बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इस हत्याकांड में किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है.