बांकाः शहर के शांति नगर स्थित एक लॉज में एक मई को बिट्ट कुमार की मौत छत से गिर कर हो गयी थी. इस बाबत तरह-तरह की चर्चाओं को लेकर शनिवार को एसडीपीओ शशि शंकर व थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
]हालांकि इस संबंध में जांच के दौरान पुलिस को किसी भी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हुई. पुलिस का मानना है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. वहीं 24 अप्रैल को चुनाव के दिन थाना क्षेत्र के विंडी गांव में हुई आपसी झड़प में अब तक मामले का समझौता नहीं हो पाया है. शनिवार को एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की व ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.