बांका : जिले में जारी शीतलहर को देख प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बुधवार को सभी सीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में अलाव जलाने का निर्देश जारी किया है. डीडीसी ने क्षेत्र के सभी बस स्टैंड, अस्पताल, बाजार के प्रमुख स्थानों व चौक-चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करने की बात कही है. डीडीसी के आदेश मिलने के साथ ही फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीओ के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. उधर जिले के अन्य प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर आम राहगीरों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उधर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि अलाव के लिए प्रखंडों की मिली राशि ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है. मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रखंडों में 3 से 4500 रुपये मात्र ही अलाव के लिए उपलब्ध करायी है. इस राशि से महज एक दो दिन ही अलाव जल सकता है. जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से अलाव के लिए पर्याप्त राशि देने की अपील की है.