28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आदेश के बाद भी खुल रहे हैं स्कूल

शंभुगंज : बढ़ते ठंड को देखते जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 04 दिनांक 2 जनवरी 2018 द्वारा पत्र जारी कर सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय में नर्सरी से वर्ग पांच तक के छात्रों को 6 जनवरी तक अवकाश रखने का आदेश दिया गया था. लेकिन नवयुग इंटरनेशनल विद्यालय शंभुगंज के संचालकों […]

शंभुगंज : बढ़ते ठंड को देखते जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 04 दिनांक 2 जनवरी 2018 द्वारा पत्र जारी कर सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय में नर्सरी से वर्ग पांच तक के छात्रों को 6 जनवरी तक अवकाश रखने का आदेश दिया गया था.

लेकिन नवयुग इंटरनेशनल विद्यालय शंभुगंज के संचालकों द्वारा आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार को विद्यालय में कक्षा नर्सरी से वर्ग पांच तक के छात्र-छात्रों को पठन-पाठन कराया गया.
जिससे इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. स्थानीय लोगों की मानें तो इस विद्यालय में न तो बच्चों को ठंड से बचाने के लिए साधन है और न ही मानक के मुताबिक कोई व्यवस्था है. अब सवाल यह उठता है कि अगर इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय के बच्चे के साथ कोई अनहोनी की घटना हो जाती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा.
इस संबंध में विद्यालय के निर्देशक चंद्रभानु प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के आदेश पर विद्यालय दो जनवरी तक बंद था. बुधवार को कुछ बच्चे विद्यालय आये थे. लेकिन जिले के आदेश के बाद फिर विद्यालय बंद होने के संबंध में नोटिस जारी कर विद्यालय बंद कर दिया गया है. इधर बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि डीएम के आदेश के बावजूद अगर बुधवार को विद्यालय में पठन-पाठन हुआ है तो वे स्वयं जांच कर इस विद्यालय की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें