28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी में सात अभियुक्त गिरफ्तार

बांका : सदर थाना में लंबित कांडों के फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात व सोमवार को पुलिस के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग कांडों के विभिन्न जगहों से सात वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापामारी के दौरान […]

बांका : सदर थाना में लंबित कांडों के फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात व सोमवार को पुलिस के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग कांडों के विभिन्न जगहों से सात वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापामारी के दौरान जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में करीब दो वर्ष से फरार चल रहे अमरपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी अजय सिंह, लड्डु सिंह व सिकंदर सिंह को कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ निर्मल कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

वहीं विगत अगस्त माह में सदर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में हुई डकैती कांड के मामले के नामजद अभियुक्त मतडीहा गांव निवासी प्रधान सिंह को कांड के एसआइ पवन कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में कामत सन्हौला निवासी धनंजय दास को एसआइ शत्रुघन सिंह ने गिरफ्तार किया.

कांड के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि विगत एक दिसंबर को ककवारा हाट से गांव लौटने के दौरान रास्ते में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. जिसमें पीड़िता ने थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं पुलिस की गठित टीम ने रजौन थाना कांड के फरार अभियुक्त विभीषण यादव को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. साथ ही अनुमंडल न्यायालय के वारंटी मतडीहा गांव के बैकू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें