रजौन : थाना क्षेत्र के खैरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में कैलाश शर्मा उर्फ कैल्लू शर्मा की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने घटना के आरोपित श्रीनंदन मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी मौली देवी के बयान पर रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा हैं कि उनके पति बांका न्यायालय एक केस का तारीख करने गये थे.
वहां से वापस घर लौटते ही नाला विवाद को लेकर मारपीट शुरु हो गयी. मारपीट के क्रम में उसके पति की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक एवं श्रीनंदन मिश्र के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. जिसका मामला बांका न्यायालय में भी लंबित है. घटना के बाद पुलिसिया अनुसंधान शुरू हो गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है.