Advertisement
दिव्यांग बच्चे समाज के अभिन्न अंग, इन्हें करें प्रोत्साहित
बांका : दिव्यांग बच्चे भी समाज के अंग हैं और इनके साथ उपेक्षित व्यवहार करने से उनलोगों के उत्साह में कमी आती है, लिहाजा दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहयोग देना होगा तभी दिव्यांग बच्चे भी आम बच्चों की तरह बेहतर कर सकेंगे. उपरोक्त बातें शहर स्थित टाउन हॉल […]
बांका : दिव्यांग बच्चे भी समाज के अंग हैं और इनके साथ उपेक्षित व्यवहार करने से उनलोगों के उत्साह में कमी आती है, लिहाजा दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहयोग देना होगा तभी दिव्यांग बच्चे भी आम बच्चों की तरह बेहतर कर सकेंगे. उपरोक्त बातें शहर स्थित टाउन हॉल में रविवार को सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद गायन व पेंटिंग प्रतियोगिता का दीप जला उद्घाटन करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने कहीं.
उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगता अभिशाप नहीं है और देश व राज्य के दिव्यांग बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं और सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उद्घाटन के बाद सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के श्रवण बाधित,श्रवण बाधित,अस्थि व दृष्टि बाधित बच्चों के बीच चित्रकला,100 मीटर दौड़, संगीत, म्यूजिकल चेयर,जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कई विधाओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए.
इस संबंध में बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जो बच्चे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर चयनित हुए हैं,वैसे बच्चे को दूसरे जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. इसके बाद विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुकेश कुमार, रंजन कुमार, डॉ प्रशांत कुमार झा, डॉ मुकेश कुमार मेहता, मृदुल कुमार यादव, प्रभाष कुमार, अनिता कर्ण, विनय प्रसाद, रेणु कुमारी, तनय सिंघा, कंचनमाला भारती, बिशुनदेव ठाकुर, बप्पा माजी, अरूण कुमार, रविप्रकाश मिश्र, काली किंकर दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement