बांका : बेलहर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी सुमीत तांती ने सास व ससुर के द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं पत्नी को विदा नहीं करने को लेकर थाना में एक आवेदन दिया है. बेलहर थाना ने मामले का निबटारा करने के लिए महिला थाना को दिया गया. महिला थाना ने मामले को जिला महिला अपराध नियंत्रण सह परामर्श केंद्र को अग्रसारित किया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि एक माह पूर्व साला ने सास की तबीयत खराब होने का हवाला देकर पत्नी गुंजा देवी को अपने घर ले गया.
इस दौरान पत्नी अपना सारा जेवरात अपने साथ लेकर मायके चली गयी. करीब दस दिन के बाद पीड़ित पत्नी की विदाई कराने के लिए क्षेत्र के हरियाली गांव अपना ससुराल गया. उन्होंने पत्नी को घर वापस आने के लिए कहा. जिस पर पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया. कुछ देर के बाद सास व ससुर भी आ पहुंचे और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया. किसी तरह जान बचाकर ससुराल से भाग निकला. उधर केंद्र ने पीड़ित के आवेदन पर उनकी पत्नी, सास व ससुर को नोटिस भेजा गया है.