36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी कई विद्यालयों में नहीं दिया जा रहा है अंडा व फल

धोरैया : प्रखंड क्षेत्र अवस्थित विभिन्न विद्यालयों में प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों की थाली में अंडा परोसे जाने की व्यवस्था सरकार के निर्देश पर चालू कर दी गयी है. प्रभात खबर द्वारा की गयी पड़ताल में क्षेत्र के मवि बटसार, प्रावि तिलवारी व मवि धोरैया में शुक्रवार को एमडीएम के तहत बच्चों की थाली में […]

धोरैया : प्रखंड क्षेत्र अवस्थित विभिन्न विद्यालयों में प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों की थाली में अंडा परोसे जाने की व्यवस्था सरकार के निर्देश पर चालू कर दी गयी है. प्रभात खबर द्वारा की गयी पड़ताल में क्षेत्र के मवि बटसार, प्रावि तिलवारी व मवि धोरैया में शुक्रवार को एमडीएम के तहत बच्चों की थाली में अंडा परोसी गयी थी.

मध्य विद्यालय बटसार में मीनू के मुताबिक दिन के 12:30 बजे रसोइया द्वारा पोलाव व छोला तैयार किया गया था. मवि धोरैया में दिन के करीब दो बजे बच्चों को नियमानुसार कतारबद्ध श्रेणी में एमडीएम की थाली में पोलाव, आलू व चना का सब्जी तथा एक-एक अंडा दिया गया. डीडीओ सह प्रधानाध्यापक सुशील प्रसाद यादव ने बताया कि 557 बच्चे यहां नामांकित हैं. जिसमें 379 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मध्याह्न भोजन में 285 बच्चे शिरकत हुये. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शेष 94 बच्चे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के हैं, जो विद्यालय में भोजन नहीं करते हैं. इधर, सूत्रों के मुताबिक कुछ विद्यालयों में अंडा नहीं परोसा गया. लेकिन अधिकांश विद्यालयों में अब भी अंडा परोसे जाने की शुरुआत नहीं की गयी है.

अधिकांश विद्यालयों में फल पर ही है जोर
चांदन. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह हरिजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदरसा व मध्य विद्यालय शेखपुरा में शुक्रवार को बच्चों को एमडीएम के साथ अंडा तो दिया गया. लेकिन अन्य विद्यालयों में एमडीएम के साथ सिर्फ फल ही बांटे गये. जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय चांदन, प्राथमिक विद्यालय डुमरकोला, प्राथमिक विद्यालय पारडीह व मध्य विद्यालय बिरनियां शामिल हैं. इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि सरकार के द्वारा अंडा की कीमत पांच रुपये प्रदान की जा रही है. जबकि बाजार में एक अंडा का मूल्य सात से आठ रुपये है. इस स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार कम से कम सात या आठ रुपये का भुगतान करे, तभी अंडा देना संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें