धोरैया : प्रखंड क्षेत्र अवस्थित विभिन्न विद्यालयों में प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों की थाली में अंडा परोसे जाने की व्यवस्था सरकार के निर्देश पर चालू कर दी गयी है. प्रभात खबर द्वारा की गयी पड़ताल में क्षेत्र के मवि बटसार, प्रावि तिलवारी व मवि धोरैया में शुक्रवार को एमडीएम के तहत बच्चों की थाली में अंडा परोसी गयी थी.
मध्य विद्यालय बटसार में मीनू के मुताबिक दिन के 12:30 बजे रसोइया द्वारा पोलाव व छोला तैयार किया गया था. मवि धोरैया में दिन के करीब दो बजे बच्चों को नियमानुसार कतारबद्ध श्रेणी में एमडीएम की थाली में पोलाव, आलू व चना का सब्जी तथा एक-एक अंडा दिया गया. डीडीओ सह प्रधानाध्यापक सुशील प्रसाद यादव ने बताया कि 557 बच्चे यहां नामांकित हैं. जिसमें 379 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मध्याह्न भोजन में 285 बच्चे शिरकत हुये. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शेष 94 बच्चे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के हैं, जो विद्यालय में भोजन नहीं करते हैं. इधर, सूत्रों के मुताबिक कुछ विद्यालयों में अंडा नहीं परोसा गया. लेकिन अधिकांश विद्यालयों में अब भी अंडा परोसे जाने की शुरुआत नहीं की गयी है.