कटोरिया : भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल शुक्रवार को कटोरिया बाजार के युवा भाजपा नेता अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्वप्रथम उनकी दिवंगत दादी पार्वती देवी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जुटे स्थानीय व्यवसायियों की समस्याएं भी सुनी.
कई ग्रामीणों ने देवघर रोड व सूइया रोड में वाटर सप्लाइ नहीं होने की समस्या भी मंत्री के समक्ष उठायी. मंत्री ने कहा कि चार-पांच लोग एक आवेदन के साथ शनिवार को बांका पहुंचें. वहां पहुंच रहे पीएचइडी मंत्री के समक्ष इस समस्या को रखी जायेगी. इस मौके पर अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत, राजाराम भगत, सुजेंद्र गुप्ता, राजकुमार मोदी, अशोक कुमार केशरी, अरविंद चौधरी, महेश चौधरी, सौरव सिंह, राधेश्याम साह, इंद्रदेव मंडल, कुंदन सिंह, दिलीप कुमार साह, निवारण चौधरी, अमितेश भगत, विनोद चौधरी, शिवपूजन वर्णवाल आदि मौजूद थे.