कृषि योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, हर खेत तक बिजली आपूर्ति कर सिंचाई की व्यवस्था मजबूत की जायेगी. धान अधिप्राप्ति के लिए 180 करोड़ का बजट तैयार किया गया है.
Advertisement
सुधा के तर्ज पर खुलेंगे काउंटर देशवासी खाएंगे बांका की सब्जी
कृषि योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, हर खेत तक बिजली आपूर्ति कर सिंचाई की व्यवस्था मजबूत की जायेगी. धान अधिप्राप्ति के लिए 180 करोड़ का बजट तैयार किया गया है. बांका : सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सब्जी उत्पादन की दिशा में जल्द ही […]
बांका : सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सब्जी उत्पादन की दिशा में जल्द ही राज्य नयी दिशा तय करने जा रही है. अब सब्जी की खेती उद्योग के रूप में अपनायी जायेगी. सरकार सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति तैयार की है, जिसके तहत सुधा के तर्ज पर सब्जी बिक्री के लिए काउंटर खोले जाएंगे. मंत्री शनिवार को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में 13 हजार सुधा दूध के काउंटर संचालित है. इसी के अनुरूप सब्जी बिक्री के लिए कॉपरेटिव बनाया जायेगा, जहां पर वातानुकूलित वाहन में किसानों की सब्जी खरीदी जायेगी और उसे पैकिंग कर आउटलेट पर बिक्री के लिए रखा जायेगा.
सब्जी के अलावा इस काउंटर पर अंडा, मछली, मशरूम आदि की भी बिक्री की जायेगी. काउंटर स्थापित होने से किसानों के उत्पाद हाथों-हाथ बिक जायेंगे. साथ ही किसान तेजी से सब्जी उत्पादन के लिए आगे आएंगे. आय बढ़ने के साथ ही किसानों के जीवन-स्तर में सुधार आयेगा. राज्य को कृषि के रूप में विकसित करने के लिए एक लाख 54 हजार करोड़ की लागत से तीसरा कृषि रोडमैप बनाया गया है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नये रोडमैप के तहत किसानों की आय दोगुनी होने के साथ ही कृषि क्षेत्र से अधिक आबादी जुड़ेगी.
हद तक पलायान पर भी विराम लगेगा. कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि बिहार का एक उत्पाद संपूर्ण देशवासियों की थाली में अवश्य परोसी जाये. मंत्री ने कहा कि धान सहित अन्य उत्पादन की अधिप्राप्ति के लिए 180 करोड़ का बजट तैयार किया गया है, जिसमें 69 प्रकार के खाद्यान्न शामिल हैं. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, केदार सिंह, मनोज यादव व अन्य उपस्थित थे.
हर खेत तक पहुंचेगी बिजली, सिंचाई की मजबूत होगी व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि कृषि फेडरर के तहत सभी खेतों तक बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बिजली पहुंचने के बाद मोटर के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. बांका में भी इस कार्य को गति के साथ पूरा किया जा रहा है. प्रथम चरण में कई एकड़ भूमि की सिंचाई बिजली के माध्यम से तय कर दी जायेगी, जबकि चरणबद्ध तरीके से सभी बहियारों में बिजली आपूर्ति कर हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था सुलभ बनायी जायेगी.
जैविक को दिया जायेगा बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार की गयी है. योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से जैविक खाद के ऊपर खेती को निर्भर बनाया जायेगा. कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से जमीन की उर्वरा के साथ स्वास्थ्य को भी काफी हानि पहुंच रहा है. कई अन्य राज्यों की रिपोर्ट बताती है कि रासायनिक खाद के अत्यधिक प्रयोग की वजह से वहां के वासी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. विशेषज्ञों ने जांच के दौरान भी इसकी पुष्टि की है. इसीलिए सूबे में जैविक आधारित खेती कर स्वास्थ्य व खेत की पूर्ण रक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement