महिला समेत तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Advertisement
कार के बॉक्स से 279 विदेशी शराब बरामद
महिला समेत तीन तस्करों को किया गिरफ्तार चांदन : अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान चांदन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया-देवघर मार्ग पर दर्दमारा बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट से चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने अवैध शराब से लदी मारूति सुजुकी कार (जेएच05ए/6995) को […]
चांदन : अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान चांदन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया-देवघर मार्ग पर दर्दमारा बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट से चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने अवैध शराब से लदी मारूति सुजुकी कार (जेएच05ए/6995) को जब्त किया. एक महिला समेत तीन शराब तस्करों को भी पुलिस ने धर दबोचा. कार के सीट के नीचे बने गुप्त बॉक्स से कुल 279 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.
जिसमें रॉयल स्टेग कंपनी के 10 बोतल (750एमएल) एवं 269 बोतल (180एमएल) शामिल हैं. जब्त 180 एमएल वाली बोतलों पर ‘वनली सेल फॉर झारखंड’ लिखा हुआ है. गिरफ्तार तीन शराब तस्करों में प्रमोद राय (35वर्ष) पिता स्व राजबहादुर राय ग्राम मुसेपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर, परमानंद यादव (32वर्ष) पिता स्व रामभरोसा यादव ग्राम नया टोला-छतपुर थाना नयागांव जिला बेगूसराय एवं सुनिता देवी (30वर्ष) पति पवन साह ग्राम दरिया-असाधर वार्ड नंबर-2 थाना अंगागार जिला समस्तीपुर बताया गया है.
शराब जब्ती की इस बड़ी कार्रवाई में चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार के अलावा सअनि फिरोज खां, महिला पुलिस बल की नीलम कुमारी, प्रिया ठाकुर व सिपाही अनुज कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही.
नशे में दो युवक गिरफ्तार : आनंदपुर ओपी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शराब के नशे में धुत्त दो युवकों को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में मनोज यादव पिता रेसो यादव ग्राम भैरोगंज एवं उपेंद्र यादव उर्फ रूपन यादव पिता बटेश्वर यादव ग्राम कुम्हराडीह शामिल हैं. इस गिरफ्तारी में आनंदपुर ओपी के अवर निरीक्षक मुरलीधर साह व सअनि पवन कुमार सिंह सैप जवानों के साथ शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement