27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में दो खेमों में बंट गयी राजद की कमेटी

बांका : सूबे में प्रमुख विपक्षी के रूप में खड़ी राजद की बांका कमेटी दो खेमा में बंट गयी है. नरेश दास को जिलाध्यक्ष को प्रमाण-पत्र देने के बाद जिला का एक खेमा बमबम यादव के नेतृत्व में तल्ख हो गया है. यहां तक की नोटबंदी व जीएसटी के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं […]

बांका : सूबे में प्रमुख विपक्षी के रूप में खड़ी राजद की बांका कमेटी दो खेमा में बंट गयी है. नरेश दास को जिलाध्यक्ष को प्रमाण-पत्र देने के बाद जिला का एक खेमा बमबम यादव के नेतृत्व में तल्ख हो गया है.
यहां तक की नोटबंदी व जीएसटी के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के एक गुट ने बमबम यादव के नेतृत्व को स्वीकार लिया है. यही नहीं बमबम यादव के समर्थित कार्यकर्ता यहां तक बोल रहे हैं, कि लोकतांत्रिक विधि व जनता के अनुसार बमबम यादव ही जिलाध्यक्ष हैं. साथ ही आगामी जितने भी पार्टी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे उनका नेतृत्व बमबम यादव ही करेंगे. इधर, बेलहर के पूर्व विधायक व सांसद से काफी दिनों से नाराज चल रहे रामदेव यादव का भी खुला समर्थन बमबम यादव के साथ है. राजनीतिक विशेषज्ञ की मानें तो राजद अगर दो खेमा में बंट कर इसी तरह रही तो आगामी चुनाव में प्रभाव पड़ना लाजिमी है. दरअसल, पूरा माजरा जिलाध्यक्ष पद को लेकर है.
विगत जिलाध्यक्ष चुनाव के तरह इस बार भी प्रमुख सह राजद नेता बमबम यादव ने जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की थी. परंतु पार्टी का पुन: जिलाध्यक्ष नरेश दास को बना दिया गया. बमबम यादव गुट के कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप है कि पर्यवेक्षक ने पार्टी संविधान के विरुद्ध जाकर नरेश दास को पार्टी अध्यक्ष बना दिया है. जबकि चुनाव का विकल्प खुला था. परंतु एक साजिश के तहत यह पन्ना लिख दिया गया. जिससे पार्टी के अंदरुनी गलियारे में काफी नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें