बांका : सदर थाना क्षेत्र के ककवारा गांव के एक युवक ने पहली पत्नी व बच्चे को छोड़ दूसारी शादी करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को जैसे ही पहली पत्नी को ककवारा निवासी उसके पति मजहर अंसारी के द्वारा थाना क्षेत्र के एकोरिया गांव में दूसरी शादी करने का पता चला वो अपने पुत्र के साथ बांका थाना न्याय के लिए पहुंच गयी. पीड़िता बीबी शहनाज खातून ने थाना पहुंच कर पुलिस पदाधिकारी को बताया कि वर्ष 2011 में उसकी शादी मजहर के साथ हुई थी.
लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी. जिसके विरोध में उसने महिला थाना में दहेज मांगने को लेकर एक मामला दर्ज कराया था. उक्त मामले में युवक मजहर अंसारी ने बाहर रहकर ही न्यायालय से बेल विगत एक सप्ताह पूर्व ही ले लिया. जिसके बाद युवक ने दूसरी शादी एकोरिया गांव में तय कर लिया व यह शादी गुरुवार को होने वाली है. लेकिन इसकी भनक पहली वाली पत्नी को मिलते ही वो थाना पहुंच कर पुलिस को शादी रोकने की गुहार लगायी. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. उसे लेकर ककवारा गांव पहुंच कर मामले का छानबीन किया जा रहा है.