बांका (कटोरिया ) : बिहार के बांका में कटोरिया थाना क्षेत्र के तरपतिया गांव में रविवार की रात्रि एक नवविवाहिता सोनी देवी की हत्या दहेजलोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी. इस घटना के संबंध में मृतका की मां मलिया देवी ग्राम लीलागोडा थाना बांका के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पति राजेश राय, सास-ससुर सहित छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
मृतका सोनी देवी की शादी मात्र छह महीना पहले हुई थी. शादी के बाद से ही सोना का चेन और अंगूठी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी क्रम में बीते रात्रि उसकी हत्या कर दिये जाने का आरोप मायके वालों ने लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.