Advertisement
प्रतिमा विसर्जन से पूर्व लाइसेंस अनिवार्य
निर्देश : दीपावली व काली पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने किया संयुक्त आदेश जारी बांका : दीपावली व काली पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में सभी पदाधिकारी को आपसी सामंजस्य व तालमेल के साथ दायित्व निर्वहन की बात कही गयी है. […]
निर्देश : दीपावली व काली पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने किया संयुक्त आदेश जारी
बांका : दीपावली व काली पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में सभी पदाधिकारी को आपसी सामंजस्य व तालमेल के साथ दायित्व निर्वहन की बात कही गयी है.
आदेश के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजा समिति को लाइसेंस लेना होगा. संबंधित अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि अनुज्ञप्ति निर्गत करने से पूर्व विसर्जन मार्ग का भौतिक सत्यापन जरूरी है. देखा जाता है कि पुराने लाइसेंस के आधार पर नया लाइसेंस जारी कर दिया जाता है, जो बिल्कुल अनुचित है.
त्योहार के अवसर पर ग्रामीण पुलिस, ग्राम व प्रखंड स्तर के कर्मचारी को कार्य पर लिया जायेगा. सभी थानाध्यक्ष पर अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व शांति का वातावरण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी. कर्तव्य से विपरीत गतिविधि पकड़े जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मी पर ठोस कार्रवाई की जायेगी. वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई पूजा स्थल को संवेदनशील घोषित किया गया है.
वहां पुलिस की सघन तैनाती के साथ वरीय अधिकारी को नियमित निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. वहीं जिला स्तर पर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका संपर्क नंबर 06424-222226,222226 जारी कर दिया गया है. इसके अलावा विसर्जन मार्ग का वीडियोग्राफी भी की जायेगी.
पर्व-त्योहार में असामाजिक तत्व किसी प्रकार की परेशानी खड़ी न करे. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को ठोस रणनीति के तहत अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही सघन छापेमारी कर फरारी को पकड़कर जेल में देने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा 107 व निरोधात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. कहीं से अगर किसी अप्रिय घटना व योजना की सूचना मिले, तो अविलंब ठोस कार्रवाई करें. वहीं सांप्रदायिक तनाव पर पहल करने व शांति वातावरण बनाने की लिए समझाने की बात कही गयी. जबकि जरूरत पड़े तो पुलिस बल के प्रयोग में संकोच नहीं किया जायेगा.
बुद्धिजीवियों से लिया जायेगा सहयोग
संयुक्त आदेश में कहा कि कि विभिन्न धर्म व समाज के बुद्धिजीवियों का चयन कर शांति समिति गठित करें. साथ ही उनसे समाज में शांतिपूर्ण वातावरण निर्माण में अपेक्षित सहयोग लिया जाये. यह पहल खासकर वैसे क्षेत्रों में करने पर बल दिया गया है जहां पूर्व में अप्रिय घटनाएं घटित हुए हों.
अस्पताल व दंगा निरोधक दस्ता रहेगा तैयार
काली पूजा व दीपावली को लेकर सभी सरकारी अस्पताल को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि जख्मी सहित अन्य मरीजों को समुचित व जल्द इलाज मुहैया हो सके.
इसके अलावा सदर अस्पताल को भी तैयार रखने को कहा गया है, ताकि गंभीर जख्मी का यथाशीघ्र उपचार किया जा सके. इसके लिए सीएस को पर्याप्त संख्या में डाॅक्टर व अन्य कर्मी के साथ आवश्यकतानुसार सभी दवा उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा. साथ ही किसी भी विपरीत स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी व दंगा निरोधक दस्ता तैयार रखने का निर्देश जारी किया गया है.
बांका. शहर के शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर व ओढ़नी नदी तट स्थित काली मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है. सच्चे मन से जो भी भक्त मां के दरबार में पहुंचते हैं उनकी सभी मन्नते पूरी होती है.
इसी को लेकर कई पीढ़ी से शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर में प्रत्येक साल धूम-धाम से पूजा आयोजित होती है. हालांकि इस बार दीपावली के एक दिन पूर्व बुधवार की देर रात में ही मां काली की पूजा शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में की गयी. जबकि कुछ काली मंदिरों में मुहूर्त को देखते हुए गुरुवार की देर रात में मां काली की पूजा की जायेगी. उधर काली पूजा को लेकर मंदिर सहित आस-पास के जगहों को रंग-बिरंगें बल्ब से सजाया गया है. जो आर्कषण का केंद्र बना हुआ है.
इसके अलावे मंदिर परिसर के समीप भव्य मेले का आयोजन भी किया गया है. साथ ही भक्ति जागरण के अलावे रामलीला कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. मेला को लेकर बच्चों को में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement