बांका : खनन विभाग अवैध उत्खनन के लिए तीव्र गति से कार्रवाई के मूड में है. विभाग के प्रधान सचिव ने बांका सहित अन्य कई जिलों के लिए पुलिस विभाग से करीब 500 सैप जवान की मांग की है. बांका में 20 सैप जवान की तैनाती जल्द की जायेगी. जानकारी के मुताबिक अवैध उत्खनन की मिल रही शिकायत को विभाग ने गंभीरता से लिया है. अलबत्ता, सुरक्षा व सघन जांच को सुचारु रूप से चलाने के लिए सैप जवान की तैनाती का निर्णय लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 20 सैप जवान जिला खनन पदाधिकारी के समक्ष अपना योगदान देंगे. इसके बाद खनन विभाग जांच प्रक्रिया को सुदृढ़ करेगी. ज्ञात हो कि तत्काल अभी विभिन्न बालू घाट से बालू का उठाव प्रतिबंधित है. सूत्र की मानें तो अक्तूबर से बालू का उठाव प्रारंभ हो जायेगा. बालू उठाव शुरू होने के बाद अवैध खनन की शिकायत काफी संख्या में मिलने लगती है. इसलिए सैप जवान एवं पुलिस प्रशासन की मदद से इसके रोकथाम के लिए सघन छापेमारी चलायी जायेगी. बताया जाता है कि इस बार अवैध उत्खनन पर विभाग पूरी तरह अपनी नजर बनाए हुए है.